ओम आरडब्ल्यूए सेक्टर 63ए के चुनाव में एकतरफा जीता ओमपाल शर्मा का पैनल

0
26

NOIDA NEWS: ओम रेजि़डेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 63ए नोएडा का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर ओमपाल शर्मा व महासचिव पद पर मुकेश शर्मा को विजेता घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी आर आर वर्मा व सज्जन सिंह यादव ने बताया कि ओम रेजि़डेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 63ए नोएडा का चुनाव गत दिनों घोषित किया गया था। चुनाव को वर्तमान अध्यक्ष मनोज भाटी के द्वारा ससमय से कराने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मनोज भाटी द्वारा एक पैनल बनाया गया था जिसमें अध्यक्ष पद पर ओमपाल शर्मा, उपाध्यक्ष पद पर लिकेश शर्मा, महासचिव पद पर मुकेश शर्मा, सचिव पद पर एडवोकेट अखलेश दुबे, कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद चौहान एवं सदस्य पद पर अरुण कुमार मौर्या व सुरेन्द्र यादव को चुनाव में प्रत्याशी बनाया था।
उन्होंने बताया कि अखलेश दुबे व अरविंद चौहान को निर्विरोध चुना गया, जबकि बा$की सभी पदो पर वोटिंग हुई, जिसमे कुल 241 वोट पड़े। उसमें ओमपाल शर्मा को 139, लिकेश शर्मा को 136, मुकेश शर्मा को 128, अरुण कुमार मौर्या को 130 और सुरेन्द्र यादव को 157 वोट मिले और इस पैनल ने एक तरफा जीत हासिल की।
आज इस मौके पर चुनाव विजेताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर ओमपाल शर्मा व महासचिव मुकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि वह आम नागरिकों के विश्वास पर खरे उतरकर विकास की गति को आगे बढ़ते रहेंगे।