सेक्टर 51 में किया थाना अध्यक्ष को सम्मानित, लगाया स्पेशल इंटेसिव रिवीजन कैंप

0
2

NOIDA NEWS: सेक्टर 51 द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करने पर चौकी इंचार्ज एवं थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया एवं ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को मतदाता बनाने हेतु रविवार को स्पेशल इंटेसिव रिवीजन कैंप का आयोजन किया गया। आर डब्लू ए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सेक्टर 51, नोएडा में दिनांक 11 नवंबर को हुई चोरी को 24 घंटे के अंदर उजागर किया गया और चोरों को जेल भेजा गया। मकान मालिक को चोरी का सभी सामान बरामद हो गया । इस अच्छे कार्य के लिए रविवार को आरडब्लूए सेक्टर 51 मैनेजिंग कमेटी द्वारा पुलिस विभाग द्वारा किए गए अच्छे कार्य के लिए थाना अध्यक्ष सैक्टर 49 नोएडा सुनील भारद्वाज और चौकी इंचार्ज आशु चौधरी को फूल माला और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं दुसरी तरफ सुबह 10:00 बजे से शाम 2:00 तक सेक्टर 51 एरिया के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और सेक्टर 51 आरडब्लूए द्वारा स्पेशल इंटेसिव रिवीजन के तहत कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का फायदा उठाते हुए सेक्टर 51 नोएडा के अधिकतर निवासियों ने अपने वोट का सत्यापन करवाया।