Noida: रविवार को आरडब्ल्यूए सेक्टर 51 नोएडा द्वारा एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 51 के घरों में काम करने वाले डोमेस्टिक हेल्पर/ मेड को सॉलिड़ वेस्ट की ट्रेनिंग करवाई गई। आज के सेमिनार के जरिए सभी प्रतिभागियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी दी गई और सभी को बताया गया कि कौन सा कूड़ा किस कैटेगरी में आता है और कूड़े को किस रंग के डस्टबिन में डालना है और कूड़े का निस्तारण किस प्रकार करना है यह सब बताया गया। आज के प्रोग्राम के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक से क्या नुकसान होते है इसके बारे में भी बताया गया। प्रोग्राम के दौरान कपड़े के थैले का महत्व भी बताया गया और हम सभी को कपड़े के थैले का इस्तेमाल करना है इस पर जोर दिया गया। प्रोग्राम के दौरान एक क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिससे गीला कूड़ा और सुखा कूड़ा के साथ – साथ खतरनाक कूड़े के विषय में भी जानकारी हो सके। इस मौके पर आरडब्लूए सेक्टर 51 की ओर से अध्यक्ष अनिल प्रकाश रनोत्रा जी, ई ब्लॉक से ज्वाइंट सेक्रेट्री अरुण कुमार सरीन, आरडब्लूए ट्रेजरी एम जी अग्रवाल, महासचिव संजीव कुमार और निवासी धीरेंद्र दुबे और एचसीएल फाउंडेशन की ओर से शिखा सिंह, रिया, आकाश, नेहा, श्वेता, नेहा मेहरोलिया आदि उपस्थित रहे।