पुलिस मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। आरोपी की पहचान सन्नी उर्फ नितेश बाबू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से औरैया का रहने वाला है और इन दिनों गौतमबुद्धनगर के मामूरा में रहता है।
शुक्रवार रात इकोटेक-3 थाना पुलिस याम्हा कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार सन्नी को रुकने का इशारा किया गया। वह भागने की कोशिश में गिर पड़ा और घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के पास से .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
एटीएम धोखाधड़ी का तरीका: सन्नी एटीएम मशीन में कार्ड डालने वाली जगह पर फेविकोल चिपका देता था। कार्ड फंसने पर उसके साथी सुमित और संजय पीडि़त को नकली हेल्पलाइन नंबर देते थे। सन्नी फोन पर पीडि़त से पिन नंबर पूछता और बैंक जाने को कहता। जैसे ही पीडि़त बैंक पहुंचता, उसके साथी प्लास से कार्ड निकालकर खाते से पैसे उड़ा लेते थे। सुमित और संजय पहले ही पकड़े जा चुके हैं और जेल में बंद हैं, जबकि सन्नी अब पुलिस की गिरफ्त में है।

More From Author

भाजपा नोएडा महानगर द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण के दिए कड़े निर्देश