NOIDA NEWS: अगाहपुर भंगेल एलिवेटेड रोड शुरू होने के पश्चात भी नीचे के रोड का काम नोएडा अथॉरिटी द्वारा नहीं करवाया गया। जिसके कारण गुरुवार को स्थानीय दुकानदारों ने परेशान होकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। साढ़े चार किलोमीटर रोड पूरी तरह से टूटा हुआ है। हर रोज़ कोई न कोई दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता है। व्यापारी नेता शिवा चौहान ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी की बेरुख़ी का सामना व्यापारियों को करना पड़ रहा है द्य इतना भारी भरकम टैक्स भरने के बाद भी हमें सड़के बिजली समुचित रूप से नहीं मिल रहा है।
पिलर नंबर एक लेकर 40 नंबर तक पूरी सड़क का बुरा हाल है। जहाँ बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं। जिसके चलते हैं आज बरौला मार्केट में व्यापारियों द्वारा सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। व्यापारी नेता शिवा चौहान ने कहा कि यदि इन सड़कों को ठीक नहीं करवाया गया तो एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और आने जाने का रास्ता बंद कर दिया जाएगा।
मार्किट के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि हम कब तक अपनी बेबसी पर होते रहेंगे। हम अपनी जेब से पैसा लगाकर कई बार सडक करवा चुके हैं परंतु नोएडा अथॉरिटी आँख बंद करके सोई हुई है। उन्होंने आगे कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हम अपनी दुकानें बंद कर कर सड़क पर बैठ जाएंगे क्योंकि पिछले छह वर्षों में हम अपने ख़र्चे भी नहीं निकाल पा रहे हैं। एशिया की सबसे बड़ी पत्थर मार्केट यहाँ से लुप्त होती जा रही है।
उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन भी मौके पर पहुँचे। श्री जैन ने कहा कि व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएँ जब तक नहीं दी जाएगी तब तक वो व्यापार नहीं कर पाएगा। टूटी हुई सड़कों के कारण मार्केट से खऱीदार गायब हो चुके हैं। व्यापारियों द्वारा दुकानों का किराया भी नहीं दिया जा पा रहा है। उन्होंने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ से एलिवेटेड रोड के नीचे के मार्ग को ठीक करने की माँग की।






