मतदाता अधिकार और महत्व पर प्रशिक्षुओं को किया गया जागरूक, ली गई शपथ

0
5

GREATER NOIDA NEWS: ग्रेटर नोएडा में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम माय इंडिया, माय वोट निर्धारित की गई है। प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि रैली के दौरान मतदाताओं को उनके अधिकार एवं मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया।
सभी प्रशिक्षुओं एवं संकाय सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ ली गई, जिसमें यह संकल्प लिया गया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराएगा और उन्हें अपने मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करेगा। डीएलएड बैच 2024 के प्रशिक्षुओं ने मत का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि मत देना हमारा अधिकार, हमें आगे आना होगा। संस्थान में भाषण प्रतियोगिता, गीत-संगीत, कविता पाठ, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं एवं आम नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। इस मौके पर उप प्राचार्य अर्चना गुप्ता, राजेश खन्ना, संदीप कुमार, नीता सिंह, अर्चना पांडेय, सुमिता, रीना भारतीय, रेनू राइटियस, नियाज़ वारिश वारसी, वेद प्रकाश मौर्य अर्चना आर्य, निधि, अनुराग, आयुष एवं गीता देवी सहित संस्थान के समस्त संकाय सदस्य एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।