पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

0
33

Noida News: नोएडा में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सूरजपुर स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस शहीद स्मारक पर कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें आज भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस बैंड की मधुर धुनों एवं अनुशासित परेड के माध्यम से शहीदों को नमन किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन और सम्मान के वातावरण में संपन्न हुआ।
मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर स्थित शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा वतन की राह पर वतन के नौजवां शहीद हो की भावपूर्ण धुन पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि समारोह के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा शौर्य और अपने प्राणों की आहुति देने वाले तीन शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके प्रति कृतज्ञता एवं संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पुलिस बलिदान और सेवा का पर्याय है। हमारे शहीद पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। उनका यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और पुलिस परिवार सदैव शहीद परिजनों के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त (लाइन) शैलेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) रवि शंकर निम, पुलिस उपायुक्त (नोएडा) यमुना प्रसाद, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी, पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान, सहायक पुलिस आयुक्त (लाइन एवं कमिश्नरेट) ट्विंकल जैन सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने शहीदों के प्रति अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।