दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद

Noida News: थाना फेस 1 पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 दो पहिया वाहन जिसमें 11 मोटर साइकिल और 4 स्कूटी बरामद की गई है। इनके नाम बंटी और नसीम उर्फ कंचन है। इन दोनों को झुंडपुरा बार्डर सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर बरामद की गई बाइक नोएडा, दिल्ली एनसीआर से चोरी की गई थी।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि बंटी गैंग का सरगना है। ये नोएडा एनसीआर की कालोनियों, सोसाइटियों व कंपनियों से वाहन चोरी करने में माहिर है। ये दोनों पहले सेक्टर व कंपनियों के बाहर रेकी करते है। रेकी करने के बाद कंपनी, फैक्ट्री व पार्क के आस पास खड़ी बाइक व स्कूटी का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जाते है। इसके बाद सुरक्षित स्थानों पर छिपा देते है। बाद में मौका पाकर मोटर साइकिल स्कूटी को अपने साथियों के साथ मिलकर सस्ते दामों में बेच देते है। इससे मिले पैसों से अपना खर्चा चलाते थे।
5 सेकेंड में तोड़ते है लॉक: इनके लॉक तोड़े बिना भी मास्टर की के जरिए कई बाइक को ऑन कर फरार हो जाते है। इनको लॉक तोडऩे में महज 5 से 10 सेकेंड का समय लगता है। ये बाइक को राह चलते लोगों को या कबाडिय़ों को बेच देते है। इसमें बंटी पर 9 और नसीम पर 9 मुकदमे दर्ज है। इनकी जानकारी अन्य जनपद और राज्यों को भेजी जा रही है।

More From Author

पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल