दनकौर: थाना दनकौर पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथ मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस का दावा है कि आरोपी गोकशी की वारदातों को अंजाम देते हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शनिवार रात दनकौर पुलिस की अट्टा फतेहपुर जंगल में गोकशी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घायल बदमाश की पहचान ताजू निवासी अट्टा फतेहपुर थाना दनकौर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह बदमाश काफी लंबे समय से जिले में गोकशी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। इनके कब्जे से अवैध हथियार, लकड़ी का गुटखा, रस्सी और गोवंश के अवशेष बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।