नोएडा: साइबर ठग ने महिला को उसके पिता का दोस्त बताकर उधार चुकाने का झांसा देकर 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने महिला के मोबाइल पर लिंक भेजकर उनके खाते से रुपए निकाले। इस संबंध में पीडि़ता ने थाना सेक्टर 49 में शिकायत दी है।
पुलिस के मुताबिक नवीन त्यागी परिवार के साथ सेक्टर-49 में रहते हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनकी पत्नी नेहा त्यागी के मोबाइल पर साइबर ठग ने कॉल की। उसने खुद को नेहा के पिता का दोस्त बताया। उसने कहा कि उसे उनके पिता के 25 हजार रुपये चुकाने हैं। उनके पिता ने ही उनका नंबर दिया है। आरोपी की बात सुनने के बाद नेहा को उस पर भरोसा हो गया। ठग ने कहा कि वह ऑनलाइन भुगतान करेगा। इसके लिए वह उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजेगा। इस पर क्लिक करने के बाद खाते में पैसे आ जाएंगे। जैसे ही महिला ने संबंधित लिंक पर क्लिक किया तो उनका मोबाइल हैक हो गया। इसी बीच ठग ने उनके खाते से चार बार में 50 हजार रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद जब महिला के मोबाइल पर ट्रांजेक्शन का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।