प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर फेलिक्स हॉस्पिटल में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

0
260

नोएडा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर फेलिक्स हॉस्पिटल में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ डी के गुप्ता ने बताया कि हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है। ब्लड डोनेट करके आप किसी भी व्यक्ति की बिना किसी खर्च के जान बचा सकते हैं। ब्लड डोनेट करने के कुछ लाभ भी होते हैं। कई लोग मानते हैं कि रक्त दान करने से शरीर में कमजोरी आ जाती है लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। डॉक्टर से परामर्श लेकर ब्लड डोनेट किया जा सकता है। खून दान करने से बॉडी में मुख्य कॉमपोनेंट्स जैसे आरबीसी, डब्लूबीसी, प्लेटलेट्स आदि तेज गति से बनते हैं जो शरीर के लिए बहुत लाभदायक बताए जाते हैं। यही कारण है कि ब्लड डोनेट करना फायदेमंद माना जाता है। ब्लड डोनेट करने से चक्कर आते हैं और शरीर में कमजोरी होती हैं, ऐसी बातें मात्र एक वहम है। एक हेल्दी व्यक्ति हर 6 महीने में रक्तदान कर सकता है। ऐसा करने से शरीर को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।
ब्लड डोनेट करना हो या प्लाज्मा या प्लेटलेट्स, इसके लिए आपकी सेहत अच्छी होनी चाहिए। आप खुद शारीरिक रूप से कमजोर ना हों। शरीर में आपके खून की कमी ना हो। रक्तदान करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। आपका वजन कम से 50 किलोग्राम हो। आपको कोई गंभीर बीमारी या ब्लड डिसऑर्डर ना हो।

यह लोग रक्तदान करने से बचे
यदि आप किसी दवाई जैसे एंटी-बायोटिक का सेवन करते हैं।

  • आपने हाल ही मैं शरीर पर टैटू बनवाया हो।
    -किसी तरह का टीका लगवाया हो जैसे खसरा, चिकन पॉक्स, शिंगल्स आदि।
  • शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति नहीं कर सकते हैं रक्तदान।
    -किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त व्यक्ति।
    -डायबिटीज के मरीजों को भी बचना चाहिए।
    -यदि ब्रेस्टफीड कराती हैं तो ना करें रक्तदान।
    -18 से नीचे और 65 साल से अधिक आयु वाले बुजुर्ग लोग ना करें रक्तदान।
    -स्मोकिंग, एल्कोहल का अधिक सेवन करने वाले इससे बचें।

ब्लड डोनेट करने के फायदे

  • ब्लड डोनेट करने से हार्ट अटैक का खतरा होगा कम हो जाता है।
  • कैंसर होने का जोखिम कम होता है।
  • लिवर से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है।
  • ब्लड डोनेट करने से वजन भी कंट्रोल में रहता है।

ब्लड डोनेट से पहले इन बातों का रखें ध्यान
-जिस दिन आपको ब्लड डोनेट करना है, उससे एक रात पहले भरपूर नींद लें।
-हेल्दी भोजन करने के बाद ही ब्लड डोनेट करने के लिए जाएं।
-फैटी फूड्स, जंक फूड्स, आइसक्रीम, फ्राइज, बर्गर आदि खाकर ब्लड दान करने ना जाएं।
-रक्तदान करने से पहले पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर जाएं।
-यदि आप कोई दवाई का सेवन करते हैं, तो ब्लड डोनेट करने से पहले इसकी जानकारी ज़रूर दे दें।
-यदि आपको प्लेटलेट डोनेट करना है और आप एस्पिरिन खाते हैं, तो डोनेट करने से दो दिन पहले से ही इस दवा को खाना बंद कर दें।
-रक्तदान करने वाले स्थल पर टीशर्ट या ढीले कपड़े पहनकर ही जाएं, ताकि शर्ट की बाजू को आसानी से ऊपर किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here