
नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 76 स्थित मेट्रो स्टेशन के पास सडक़ हादसे में एक 16 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल किशोरी को लेकर नजदीक के अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने जांच के किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि बरौला गांव में 16 वर्षीय किशोरी सिमरन परिवार के साथ रहती थी। वह सेक्टर 78 स्थित एक सोसायटी में घरेलू कार्य करती थी। सिमरन बुधवार रात सोसायटी से अपने घर की तरफ जा रही थी। जब वह 76 मेट्रो स्टेशन के पास ऊंचे डिवाइडर पर चढक़र रास्ते की दूसरी तरफ जाने के लिए नीचे कूदी तो एक बाइक सवार से टकरा गई। हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि आरोपी बाइक सवार वहां से फरार हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में किशोरी की मौत हो गई है। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।