सेक्टर-22 में लगा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 155 लोगों ने कराई जांच

0
216

नोएडा। रविवार को टीम आर डब्लू ए सेक्टर 22 द्वारा एफ ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर में मेट्रो हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे हृदय और हड्डी रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन उपलब्ध रहे। साथ में शुगर टेस्ट, बी पी चेक और ई सी जी टेस्ट मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा सेक्टर के निवासियों का किया गया। मेट्रो हॉस्पिटल स्टाफ से डा.मुमुक्षु आर्य, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डा.अमन अग्रवाल, ऑर्थोपेडिक , स्वेता यादव स्टाफ नर्स, त्रिलोक टेक्नीशियन और सुमित मार्केटिंग मैनेजर आदमी पूरी तत्परता से कार्य किया। शिविर में 155 निवासियों ने चेकअप कराया। सफलतापूर्ण निशुल्क शिवर के लिए टीम आरडब्लूए सेक्टर 22 से मुख्य संरक्षक रवि शर्मा, हरीश घिल्डयाल, अध्यक्ष मदन शर्मा, महासचिव के एन जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण धस्माना, रवि विश्वकर्मा, डी एस कटोच, शादाब खान, ममता शर्मा, वंदना गिरी, शशि सिंह, पवन शर्मा, राधे श्याम, अरुणाचलम, पद्मेश पाठक, मनोज गुप्ता, टंडन बी ब्लॉक सुशील राणा, प्रतुल पांडे, अनूप तिवारी, राकेश शर्मा, रविंद्र शेखावत, अनूप केंटूरा ,सुरेश भट्ट , सुमित कश्यप, सुनीता पंवार, वीरसिंह गौड, मनोज वशिष्ठ शिविर में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here