Noida News: फोनरवा ने दी पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

0
331

Noida: फोनरवा कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गुरुवार को फोनरवा और आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री स्व0 मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा नोएडा के सभी निवासी इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं, नेताजी का जीवन हम सबके लिए एक सीख है। महासचिव के के जैन ने कहा कि नेताजी के जाने से पूरे देश मे शोक की लहर है उन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर काम किये। कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने कहा कि नेताजी को यू ही धरतीपुत्र नही कहा गया वह जमीन से जुड़े नेता थे। पवन यादव ने कहा कैसे हम संघर्ष से शिखर तक पहुंच सकते है ये हमें नेताजी से सीखना चाहिए वह देश के कुछ चुनिंदा नेताओं में थे जो सभी दलों में अपनी पैठ रखते थे। परबिंदर यादव ने नेताजी के अनुभवों से सीख लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, महासचिव के. के. जैन, अशोक मिश्रा, जेपी उप्पल, विजय भाटी, आर के सिंह, अशोक त्यागी, पवन यादव, सुशील यादव, प्रदीप मिश्रा, सुशील यादव, श्याम सिंह यादव, कोशिन्द्र यादव, सोविन्दर यादव, देवेंद्र कुमार, भूषण शर्मा, टीसी गौड़, समयपाल, देवदत्त शर्मा, बंटी यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।