Noida News: डॉ राजन कुमार ने महिला सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

0
197

Noida: करवा चौथ व्रत के शुभ अवसर पर श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास एवं श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा सेक्टर 55 में काम करने वाली 9 महिला सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ राजन कुमार ने सर्व प्रथम स्वच्छ जल से सभी महिलाओं के चरणों को धोया। हालांकि ज्यादातर ने पैर नहीं धुलवाए। इसके बाद इन महिलाओं को शाल ओढ़ाकर व साड़ी, श्रृंगार का सामान, मिष्ठान साथ में नगद रूपए देते हुए सभी को सम्मानित किया और सेक्टर की सफाई में इनके द्वारा दिनभर की जाने वाली अथक परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि करवा चौथ का व्रत होने के बावजूद ये लोग काम कर रहे हैं ताकि हम सेक्टर वासी बिमारियों से बच सकें। डॉ राजन कुमार द्वारा सम्मानित होने के बाद इन महिलाओं ने उनके महान जनहित के परोपकारी कार्यों को सराहा और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बाद राजन जी ही ऐसे महान व्यक्ति हैं जिन्होंने हमें सम्मानित करने के बारे में सोचा। इस दौरान अतुल नागपाल, गब्बर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।