Noida News: बढ़ती बेरोजग़ारी पर युवाओं से बात करेंगे सांसद संजय सिंह: पंकज अवाना

0
163

Noida: आम आदमी पार्टी यूथ विंग(Aam Aadmi Party Youth Wing) पशिचम प्रांत का प्रांतीय युवा महासम्मेलन नोएडा में 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी माननीय संजय सिंह होंगे यह जानकारी आज आम आदमी पार्टी यूथ विंग(Aam Aadmi Party Youth Wing) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने सेक्टर 29 स्थित मीडिया क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी। प्रेसवार्ता में आगे पंकज अवाना ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे लोवर पीसीएस, ग्राम पंचायत अधिकारी वीडीओ 2018, मंडी परिषद, सहायक लेखाकार कोषागार 2015, आबकारी सिपाही 2016, शिक्षामित्रों का मामला, राजस्व निरीक्षक ओर कई विभागों में भर्तीया अधर में लटकी हुई हे, आखिर कब तक प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी का शिकार होता रहेगा। इस पर प्रदेश सरकार को जवाब देना ही पड़ेगा।श्री अवाना ने कहा कि बेरोजगार युवाओं की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक आम आदमी पार्टी यूथ विंग लड़ेगी। गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने पत्रकारों के साथ बात करते बेरोजगार युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि जब तक बच्चा रोता नही है, तब तक मां उसे दूध नही पिलाती अगर आप सभी नौजवानों को रोजगार चाहिए तो नोएडा में आयोजित युवा महासम्मेलन में भाग लेकर योगी सरकार को चुनौती दीजिए। पत्रकार वार्ता में जिला महासचिव राकेश अवाना, मनोज यादव जी परवीन जी भी मौजूद रहे।