Noida News: टैक्स-चालान से बचने को कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई

पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कार की जब्त

Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एमसीडी और चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अर्टिगा कार को जब्त की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि शनिवार को योगदा आश्रम सेक्टर 62 की तरफ से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार आती दिखी। इसको पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। कार के आगे पीछे की नंबर प्लेट पर एचआर 51 वी 9672 नंबर पड़ा था। कार के नंबर को ई-चालान एप पर डालकर चैक किया गया। ये नंबर टीवीएस बाइक का पाया गया। आरोपी चालक की पहचान सौरव निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है। चालक ने पूछताछ पर बताया कि यह मेरी गाड़ी है जिसका असली नंबर एचआर 38 वी 9672 है। असली गाड़ी नंबर उसके पिता के नाम रजिस्टर थी। आरोपी की कार कॉमर्शियल है। जिसकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है, इसका टैक्स खत्म हो चुका है। कॉमर्शियल कार का दिल्ली में प्रवेश लिए एमसीडी में टैक्स देना पड़ता है। एमसीडी का टैक्स बचाने व चालान से बचने के लिए । कार में आगे और पीछे बाइक की फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी है।

More From Author

Greater Noida News: मांगों को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी, पहुंचे राकेश टिकैत

Noida News: वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान