Noida News: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल की पहल पर हुई पब्लिक यूरिनल की सफाई

Noida: उत्तरप्रदेश युवा व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों के हितों में उठाई गई आवाज को नोएडा अथॉरिटी द्वारा सुना गया और भंगेल में बने शौचालय और यूरिनल को अच्छे तरीके से सफाई करवा कर वहां पानी की व्यवस्था भी करवाई गई। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने 8 नवंबर को भंगेल में बने पब्लिक यूरिनल की बदहाल स्थिति की शिकायत नोएडा प्राधिकरण से की थी। नोएडा प्राधिकरण में इसका संज्ञान लेते हुए वहां की साफ-सफाई कराकर वहां एक सफाई कर्मी लगा दिया है।विकास जैन की इस कार्यवाही से वहां के लोगों ने चैन की सांस ली व इनका आभार जताया है।

More From Author

Noida News: डिप्टी रजिस्ट्रार की देख रेख में होगा आदित्य अर्बन कासा एओए का चुनाव

Ghaziabad News: धर्मान्तरण पर अविलम्ब रोक लगाये केंद्र सरकार: अनिल आर्य