Ghaziabad News: धर्मान्तरण पर अविलम्ब रोक लगाये केंद्र सरकार: अनिल आर्य

0
145

Ghaziabad: केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने केंद्र सरकार से अपील की है कि धर्मान्तरण को रोकने के लिए अविलम्ब कानून बनाया जाये। उन्होंने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की चिंता पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मान्तरण से राष्ट्रांतरण हो जाता है जो राष्ट्रीय अखंडता से खिलवाड़ है जो चिंता का विषय है। आर्य नेता अनिल आर्य ने कहा कि धर्म बदलने से विचार सोच व फिर राष्ट्रीय निष्ठा बदल जाती है। जहां गरीबी व अभी अशिक्षा है वहां इसकी प्रबल संभावना रहती है क्योंकि लालच, भय व ब्रैंन वाश से व्यक्ति को धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जाता है। केन्द्र सरकार के कानून बनाने से यह पूरे देश में समान रूप से लागू होगा यह आज के समय की सबसे बड़ी आवश्कता है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने श्रद्धा हत्या केस में दु:ख व्यक्त करते हुए हिन्दू युवतियां से झूठे प्यार से सावधान रहने की अपील की है।