नोएडा। नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में गुरुवार को बिशनपुरा स्थित नोएडा महानगर कांग्रेस कार्याल पर हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस की जीत पर मिठाई व लड्डू बाटकर जश्न मनाया गया।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत के लिए समस्त हिमाचलवासियों व पार्टी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ साथ उन्हें साधुवाद देते है जिन्होंने ना सिफऱ् बीजेपी का घमंड तोड़ा है बल्कि ये बता दिया है कि सिफऱ् जुमलेबाज़ी से सरकार नहीं बनेगी और ना ही झूठे वादो में जनता भ्रमित होने वाली है।जो विकास और भाई चारे की बात करेगा वोही सरकार बनायेगा। यह जीत साबित करती है की अब जनता ने मन बना लिया है की अब भाजपा की किसान विरोधी, मज़दूर विरोधी, गऱीब विरोधी, जन विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ वोट करेगी। उसी का नतीजा है कि आज भाजपा की बुरी तरह हार हुई है। जिसका श्रेय माननीय प्रियंका गांधी जी के नेतृव में हर एक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता को जाता है और सबसे ज़्यादा हिमाचल की जनता को जाता है जिनकी अच्छे निर्णय से ये रिज़ल्ट आया है। हिमाचल की जनता ने इतिहास रच कर आज ये सन्देश साफ़ दे दिया है कि हिमाचल को विकास के पथ पर कांग्रेस ही ले कर जाएगी। यह जीत हिमाचल के विश्वास की है।इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर, पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी, महासचिव जितेन्द्र चौधरी, सचिन तंवर, सन्नी तंवर, ऊधम नागर, अजब सिंह तंवर, विकास सिंह, पवन यादव, आदर्श वर्मा, निशांत नागर, अवनिष तंवर, मनोज कुमार, संतोष तिवारीआदि कार्यकर्ता मौज़ूद रहे।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- हिमाचल में कांग्रेस ने लहराया परचम, कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, बांटी मिठाई

हिमाचल में कांग्रेस ने लहराया परचम, कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न, बांटी मिठाई
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey
More From Author
Posted in
नोएडा
इस्कॉन नोएडा मंदिर में शुरू हुई भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां
Posted by
Ratnesh