Noida: सेन्चुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 में आरडब्ल्यूए के प्रयासों से फिलिक्स अस्पताल सेक्टर 137 द्वारा निवासियों की विभिन्न जाँच हेतु स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए महासचिव पवन यादव ने बताया कि काफी समय से बच्चों की आंखों, बुजुर्गों की हड्डियों व युवाओं में आयेदिन हो रहे जानलेवा हादसों को देखते हुए सभी की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच हेतु आरडब्ल्यूए द्वारा विभिन्न अस्पतालों से सम्पर्क किया गया जिसमें फिलिक्स अस्पताल के निदेशक डॉ0 दीपक गुप्ता द्वारा आज अपनी पूरी टीम सोसयटी में भेजी गई जिनके द्वारा बच्चों की आँख, कान की जांच की गई तथा डायटीशियन स्टाफ द्वारा बच्चो के खाने के बारे में बताया गया साथ ही बच्चो के फोन आदि के लिए काउंसिलग की गई। साथ ही बुजुर्गों के शुगर, आंख, कान के साथ 2 हड्डियो की जांच की गई। युवाओं व कामकाजी महिलाओं में बढ़ते हादसों को दृष्टिगत रखते हुए सभी के ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच की गई। प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक चले कैम्प में लगभग 117 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कराई। अस्पताल की तरफ से डॉ0 नम्रता गुप्ता, डॉ0 शीतल , डॉ0 विनय व अन्य टेक्नीशियन स्टाफ ने जांच आदि की। सभी निवासियों ने अपने बच्चे बुजुर्गों की जाँच कराई सुबह से 3 बजे तक लगातर लोगों की भीड़ स्वास्थ्य मेला में लगी रही । सभी निवासियों ने आरडब्ल्यूए के इस प्रयास को सराहा कि घर बैठे हम सभी को नि:शुल्क जाँच का लाभ मिला। मदन शर्मा, दिलीप मिश्रा, जॉली मैथ्यू, करमजीत सिंह, ए डी जोशी, एम एम जोशी, ए के सिंह, जयवीर सिंह, अनिल पांडेय, अम्बा जोशी, गोपाल शर्मा, शिवम, हेमन्त, रजनीश, अनुराग शर्मा आदि दर्जनो सदस्य उपस्थित रहे।