बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

0
123

Noida: बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, यूपी एवं उत्तराखंड इकाई के तत्वाधान में गाजियाबाद अंचल अधिकारी संगठन द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन न्यू स्टार क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर 120 नोएडा में किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, यूपी एवं उत्तराखंड इकाई के महासचिव सौरभ श्रीवास्तव एवं गाजियाबाद अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक डॉ ओ पी लाल द्वारा शनिवार सुबह को किया गया। इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में बैंक ऑफ इंडिया गाजियाबाद अंचल से चार टीम मेरठ सुपर किंग्स, जेड ओ सुपरस्टार्स, नोएडा वॉरियर्स एवं गाजियाबाद चैंपियंस ने हिस्सा लिया। रविवार सायं हुए फाइनल मैच मेरठ सुपर किंग्स एवं जेड ओ सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए जेड ओ सुपरकिंग्स ने बीस ओवरों में उनके स्टार खिलाड़ी आयुष के 64 बॉल में नाबाद 132 रन के मदद से 185 रन बनाए और जीत के लिए मेरठ सुपरकिंग्स को 186 रनों का लक्ष्य दिया। इसके ज़बाब में मेरठ सुपर किंग्स ने धुआंदार बैटिंग करते हुए तरुण सुमन के 68 रन, सचिन कुमार के 49 रन और कप्तान भूषण कुमार के 10 बॉल में 32 रन के जबरदस्त पारी के मदद से मात्र 15 ओवर में ये फाइनल मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट का बेस्ट बैट्समैन का खिताब आयुष कुमार, बेस्ट बॉलर सारिक खान, मैन ऑफ द फाइनल मैच तरुण सुमन एवं मैन ऑफ द सीरीज भुषण कुमार को मिला।
बैंक ऑफ गाजियाबाद अंचल के उप- आंचलिक प्रबंधक डॉ ओ पी लाल ने टीम मेरठ सुपरकिंग्स के कप्तान भूषण कुमार को विजेता की ट्रॉफी दिया। उप विजेता की ट्रॉफी जेड ओ सुपर स्टार्स के कप्तान ऋषि रजक को मिला। इस अवसर पर उप-आंचलिक प्रबंधक डॉ ओ पी लाल ने अंचल में क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संगठन, गाजियाबाद अंचल के आंचलिक अध्यक्ष सचिन वत्स, आंचलिक सचिव सुमन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य जगपाल सिंह, सुनील पाण्डेय, अखिल मोहन एवं लेडीज विंग की कार्यकारिणी सदस्य अनु तंवर को बधाई दी और उनके द्वारा ऐसा शानदार खेल आयोजन की सराहना की। अलग अलग जिलों से आए खिलाडिय़ों का भी धन्यवाद दिया और उनकी शानदार खेल की प्रशंसा की।