जीएसटी विभाग की कार्रवाई से व्यापारी दहशत में, जीएसटी कमिश्नर को सौंपेंगे ज्ञापन

0
170

Noida: उत्तरप्रदेश उद्योग प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इकाई ने रविवार को अध्यक्ष नरेश कुच्छल की अध्यक्षता में हरौला सेक्टर 5 में एक बैठक की। बैठक में जीएसटी विभाग द्वारा संपूर्ण जनपद सहित नोएडा में सर्वे के नाम पर किए जा रहे व्यापारियों के उत्पीडऩ के कारण शहर में व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
इस पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया तथा चेतावनी दी गई कि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को विश्वास में लिए जीएसटी बिना यदि कोई कार्यवाही की गई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और व्यापारी सडक़ पर उतर कर इसका तीव्र विरोध करेंगे। अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 दिसम्बर यानी सोमवार सुबह 11 बजे व्यापारी हरौला में एकत्रित होकर कमिश्नर जीएसटी कार्यालय सेक्टर 148 जाएंगे। जहां पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन कमिश्नर जीएसटी के माध्यम से सौंपा जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष नरेश कुच्छल, चेयरमैन रामअवतार सिंह, वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, महामंत्री संदीप चौहान व सत्यनारायण गोयल, कोषाध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, सोहनवीर, कपिल भाटिया, सुधीर, महेंद्र गोयल महेंद्र कटारिया, पीयूष वालिया, सुभाष त्यागी, राधेश्याम गोयल, बृजमोहन राजपूत बृजमोहन यादव, अनिल गर्ग आदि उपस्थित थे।