Greater Noida: आगामी होली के पर्व को जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की स्पष्ट मंशा है कि आगामी होली के पर्व को प्रदेश भर में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाए। इसलिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी गण पुलिस प्रशासन के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपनी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें ताकि जनपद में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, नगर पंचायत एवं नगर पालिका की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में अपने-अपने विभागों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त कर दें, ताकि पुलिस कंट्रोल रूम में आपके विभाग से संबंधित जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं और जनपद में कहीं पर भी अन्य राज्य की शराब की बिक्री न होती पाए जाए और समस्त शराब की दुकानों का खुलने एवं बंद होने का समय को लेकर भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इसी प्रकार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के नमूने जांच के लिए संग्रहित किए जाएं, ताकि आम जनमानस को मिलावट रहित शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ प्राप्त हो सके। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने होली के पर्व पर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर जनपद की तीनों प्राधिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं नगर पालिका दादरी व समस्त नगर पंचायतों के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा भी साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी कार्य योजना समय रहते बना ली जायें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके द्वारा भी पुलिस प्रशासन के द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में अपने एक नोडल अधिकारी को नियुक्त कर दिया जायें। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, एडीसीपी नोएडा डॉ राजीव दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट नोएडा धर्मेंद्र सिंह, ओएसडी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण रजनीकांत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग राजीव मोहन, आरटीओ दीपक कुमार शाह, अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- होली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

होली की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey