चलती कार में लगी आग, युवक और युवती झुलसे

0
112

Noida: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में सोमवार की शाम चलती कार में आग लग गई। घटना में कार सवार युवक और युवती झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को शहर के शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
दिल्ली गांधीनगर निवासी पीयूष और खनक कार में सवार होकर नोएडा में आम्रपाली सिलीकोन सिटी आए थे। यहां से वापस लौटते वक्त होशियारपुर में रेड लाइट क्रॉस करने के दौरान उनकी कार में अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में चलती कार आग का गोला बन गई। किसी तरह से युवक-युवती ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, वे आग की चपेट में आने के कारण मामूली रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में सीएनजी लगी हुई थी। कंपनी फिटिड सीएनजी न होने के कारण सिलेंडर फट गया, जिससे आग लगी। हालांकि, थाना सेक्टर 49 पुलिस ने आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में पूरी कार जलकर राख हो गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।