आबकारी हुआ सक्रिय, संदिग्ध स्थानों पर किया भ्रमण

0
90
Greater Noida: अवैध शराब की बिक्री और प्रत्याशियों द्वारा लोगों तक शराब की पहुंच को रोकने के लिए आबकारी विभाग भी सक्रिय हो गया है। शनिवार को जेवर, रबूपुरा, जहांगीरपुर, दनकौर व बिलासपुर कस्बे में आबकारी निरीक्षकों पीसी दीक्षित, राहुल सिंह और चंद्रशेखर सिंह ने टीम के साथ संदिग्ध स्थानों पर भ्रमण किया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए अवैध शराब से दूर रहने की अपील की गई। इसके अलावा मतदान होने वाले सभी नगर पंचायतों के अंतर्गत आने वाली सभी आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण कर विक्रेताओं अथवा अनुज्ञापियों को निर्धारित मात्रा में ही शराब बिक्री करने को निर्देशित किया गया। क्षेत्र के लोगों से यह भी अपील की गई कि कहीं भी अवैध शराब बिक्री की जानकारी होने पर आबकारी विभाग को सूचना दें। ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके।