Noida: सेक्टर 22 स्थित एफ ब्लॉक के कम्युनिटी सेंटर में शनिवार को आरडब्ल्यूए सेक्टर 22 और ब्राह्मण रक्षा दल के सहयोग से पहचान एनजीओ द्वारा फ्री डेंटल चेकअप कैम्प लगाया गया। कैंप में सेक्टर 22 के लगभग 118 लोगो ने अपने दांतों को दिखाया। बारिश होने के बावजूद लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यह कैम्प संतोष हॉस्पिटल के डॉक्टर्स द्वारा लगाया गया। जिसमें डा0 सचिन शर्मा व व उनके डीन डा0 पुनीत कुमार के साथ 13 जूनियर डा0 द्वारा दांतों की नि:शुल्क जाँच की गई। दांतों की जांच के लिए एक बड़ी स्वचालित बस मौजूद थी जिसमे सभी तरह की डेंटल चेकअप हेतु आधुनिक उपकरण सुविधाएं उपलब्ध थी। सभी निवासियों की पूर्ण जांच बस में मौजूद आधुनिक उपकरणों द्वारा की गई। कैंप के बारे में बताते हुए सेक्टर 22 आरडब्लूए संरक्षक व ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक पंडित रवि शर्मा ने बताया कि
यह कैम्प आरडब्ल्यूए सेक्टर 22 के अध्यक्ष मदन शर्मा, सचिव के एन जोशी, लक्ष्मण धस्माना, रविंद्र शेखावत, राधे श्याम, रवि विश्वकर्मा, राकेश शर्मा, जीं ब्लॉक के पाठक जी व शादाब खान, डी एस कटोच, अरुणांचलम, महेश, डॉक्टर राय, आर के टंडन, विजय नोटियाल, सुशील राणा व अन्य आरडबल्यूए सदस्य उपस्थित रहे।
पहचान एनजींओ टीम से अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह व पवन शर्मा एवम नीलेश सिंह, अंकित शर्मा, अजय कुमार, निखिल मिश्रा, अर्जुन अहिरवाल, मनोज पपने, शुभम शर्मा व महिला शक्ति से मनीषा शर्मा, ममता शर्मा, बंदना गिरी, कोमल सिंह, अदिति शर्मा, व एनजीओ में कर रहे इंटर्न स्टूडेंट महिमा, राजनंदनी व ख़ुशी, द्वारा कैम्प का संचालन किया गया। कार्यक्रम में सेक्टर 22 नोएडा के लोगों द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग दिया गया। श्री शर्मा ने कहा कि आरडब्लूए सेक्टर 22 अपने सेक्टर वासियों के हित में आए दिन कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करते रहता है।