पौधे को केवल लगाना ही नही बचाना भी होगा: पवन यादव

0
125

Noida: गत वर्ष की भांति आज सैंचुरी अपार्टमेंट में पौधारोपण किया गया। ज्यादातर पौधारोपण बच्चों के हाथों से करवाया गया ताकि वह पौधो का महत्व समझे और जाने पौधे हमारे जीवन में कितने उपयोगी है, ज्यादातर फल वाले पौधे लगाए गए। फल वाले पौधे लगाने का सबसे बड़ा फायदा आपके आसपास पक्षियों का बसेरा बढ़ेगा। जब हर मौसम में पक्षियों को फल मिलेंगे तो पक्षी सेंचुरी अपार्टमेंट छोड़कर नही जायेंगे। 3 वर्ष पहले कोविड के दौरान लगाए गए पौधो में भरपूर फल आ रहे है, अभी थोड़े दिन पहले आम जामुन आए अब अमरूद गुलर और कुछ दिनो में महुवा, आंवला की भरमार रहेगी। सेंचुरी निवासी सिर्फ पौधे लगाते ही नही उन्हें पेड़ बनाने में भी पूर्ण सहयोग करते है।
महासचिव पवन यादव ने बताया कि आज के पौधारोपण में अध्यक्ष मदन शर्मा, शेषनाथ गौतम, ए डी जोशी, रमेश त्रिपाठी, पी के वर्मा, अजय कुमार, डीपी अनेजा, जय कुशवाहा, अतुल सिंह, मुकेश कुमार, बुधपाल सहित द्रजनो बच्चे उपस्थित रहे।