GREATER NOIDA NEWS: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नशे के कारोबार को जनपद से खत्म करने का बीड़ा उठाया है। नोएडा के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नार्को कोर्डिनेशन मैनेजमेंट के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी भी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने बैठक में आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारियों से कहा कि जनपद में नशे के अवैध कारोबार एवं युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक करने में आपकी भी महत्वपूर्ण भूमिका है, आप सभी अपनी अपनी सोसाइटी में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं और अधिक से अधिक लोगों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें। डीएम ने कहा कि सभी लोग सभी अपनी सोसाइटी में निरंतर मॉनिटरिंग करें और यदि कोई भी व्यक्ति नशे के अवैध कारोबार में लिप्त हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 8882120733 या संबंधित विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करायें। सूचना देने वाली की पहचान गोपनीय रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन सामान्य एवं छात्रों को नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराए जाने के लिए समस्त विभागों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने के कार्रवाई की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक युवा पीढ़ी को नशे के विरुद्ध जागरूक बनाया जा सके और नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, इंटेलिजेंस ऑफीसर एनसीबी पूर्णिमा, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चंद, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से डॉक्टर श्वेता सिंह, पुलिस तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।