पूरी हुई सेक्टर 51 के बारात घर के इन्वेंटरी हैंडओवर की प्रक्रिया

0
189

NOIDA NEWS: गुरुवार को सेक्टर 51 के सी 7 पर बने बारात घर के इन्वेंटरी हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस मौके पर बारात घर कमेटी से डॉक्टर अजय अग्रवाल, संजीव कुमार (महासचिव), कर्नल हरेंद्र सिंह, सौरव जैन, अरविंद शर्मा, राजीव कुमार, आर्य जी जबकि नोएडा प्राधिकरण की ओर से ठेकेदार के साथ सीनियर मैनेजर राजकमल (सिविल) वर्क सर्कल 3, असिस्टेंट मैनेजर प्रदीप कुमार (सिविल) वर्क सर्कल सर्किल 3, अस्सिटेंट मैनेजर राजीव यादव(यांत्रिक विभाग),अस्सिटेंट मैनेजर सुनील कश्यप (यांत्रिक विभाग) व अन्य लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि फिजिकल हैंडओवर के उपरांत इन्वेंटरी हैंडओवर प्रक्रिया अत्यंत जरूरी है ताकि हमें अपनी सभी इन्वेंटरी की जानकारी मिल सके। कि बॉन्ड में क्या आइटम लगाने थे और ठेकेदार द्वारा क्या लगा कर दिए गए हैं।