महिला ने जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या

NOIDA NEWS: दिल्ली के करावल नगर से नोएडा घूमने आई महिला ने बुधवार देर रात सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 36 वर्षीय आकांक्षा सूद के रूप में हुई। सेक्टर-39 थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि आकांक्षा की शादी 2017 में दिल्ली निवासी युवक से हुई थी। शादी के 15 दिन बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया। आकांक्षा अपने मायके में रहने लगी थी। पति-पत्नी के बीच तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। सूचना पाकर बुधवार रात पहुंचे मृतका के भाई और भाभी ने पुलिस को बताया कि तलाक के केस के चलते आकांक्षा मानसिक तनाव में थी। उसका इलाज भी चल रहा था। बुधवार शाम करीब चार बजे वह अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर बाहर चली गई। रात में सूचना मिली कि उसने जीआईपी मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आकांक्षा 9:55 पर अकेली ऊपर जा रही थी। 10 बजे वह नीचे कूद गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान उसके पर्स में मिले आधार कार्ड और पैन कार्ड से हुई। पुलिस का कहना है कि आकांक्षा ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।

More From Author

मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अ‌र्घ्य, गाए छठी मैया के गीत