मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल

0
37

NOIDA NEWS: सेक्टर-58 थाना पुलिस की बुधवार रात हुई एक मुठभेड़ में बाइक सवार बदमाश घायल होने के बाद पकड़ा गया है। आरोपी की पहचान सोनू उर्फ़ मोटा के रूप में हुई।जिसे शातिर किस्म का चोर और लुटेरा बताया जा रहा है। यह बदमाश दिल्ली एनसीआर में चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।
थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा खरगोश पार्क के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर पर लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि सोनू उर्फ मोटा शातिर किस्म का अपराधी है, जिसकी उम्र 22 साल है। सोनू अब तक कई घटनाओं को अंजाम दिया है। शातिर बदमाश के पास से एक बाइक, एक अवैध तमंचा और जिंदा व खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपी के पास से लूट और चोरी के पांच मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इसके दो और साथी भी है। जिनकी तलाश की जा रही है।