पुलिस कमिश्नर ने रूट चार्ट और नंबर देकर ऑटो को किया रवाना

0
39

NOIDA NEWS: नोएडा में अब 23 रूटों पर नंबर के साथ ऑटो चलेंगे। इसकी शुरुआत बुधवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने की। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया गया। उन्होंने ऑटो चालक को रूट चार्ट और रूट नंबर दिए। इसके बाद उन्होंने ऑटो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक और परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर आपसी सहमति के आधार पर रूट का निर्धारण किया गया है। ताकि ऑटो चालक, ई-रिक्शा चालक और आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दें कि इन ऑटो और ई-रिक्शा से रोजाना हजारों लोग अपने गंतव्य तक जाते हैं। रूट चार्ट न होने की वजह से ऑटो और ई-रिक्शा सवारियों को उठाने के लिए एक जगह पर इक_ा हो जाते थे। जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता था। ऐसे में सभी से बात करके रूट चार्ट बनाया गया। यातायात माह में ऑटो चालक को नंबर और चार्ट देकर रवाना किया गया।