सपा व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल पहुंचे नोएडा, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

0
132

NOIDA NEWS: समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल बुधवार को नोएडा के सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में पहुंचे ,जहां पर नोएडा व्यापार सभा महानगर संगठन व नोएडा महानगर संगठन के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसान और व्यापारी के पक्ष में निर्णय न लेकर केवल
पूंजीपतियों की पक्षधर है, किसान और व्यापारी विरोधी इस सरकार की कलई खुल चुकी है। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ी है। व्यापारी की हर समस्या को समाजवादी पार्टी प्रमुखता से उठाने का काम करेगी और इसका समाधान करवाने का भी काम करेंगी। इस दौरान व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष बाबूलाल बंसल ने नोएडा के व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का काम किया। मंच का संचालन महानगर महासचिव विकास यादव ने किया। कार्यक्रम में विपिन अग्रवाल, मनोज गोयल, रामवीर यादव, बबलू चौहान, गौरव सिंघल, शालिनी खारी, नेहा पांडेय, शिवकुमार यादव, सोनू यादव, बिजेंदर यादव, अमित गौतम, राजाराम, उदय सिंह, सरफराज, बिल्लू सैफी, मनीष गोयल, वसीम, तुषार, अमीर, निखिल, शादाब खान व राकेश यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।