Noida: सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल एवं न्यूरो संस्थान तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शनिवार को डायरेक्टर डॉ0 पल्लवी शर्मा और डॉ0 श्रीकान्त शर्मा ने संस्था की गत 3 वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 (कर्नल) राजेश पराशर ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया एवं नववर्ष की शुभकामनाऐं दी।
डॉ0 पल्लवी ने बताया कि जो कार्य 37 वर्ष पूर्व संस्थान के संस्थापक डॉ0 महेश शर्मा, सांसद-गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने एक छोटी सी क्लीनिक से शुरू किया था, वह अब कैलाश अस्पताल समूह का रूप ले चुका है। अब 9 अस्पतालों के साथ कैलाश अस्पताल समूह उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखण्ड की जनता की सेवा में पूर्ण क्षमता, दक्षता एवं नैतिक मूल्यों के साथ समर्पित है। जिसमें 2200 से अधिक बिस्तर, 500 से अधिक आई.सी.यू. बिस्तर, 35 से अधिक ऑपरेशन थियेटर, 5 कैथलैब, 800 से अधिक स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर एवं 8000 से अधिक डेडिकेटेड मेडिकल स्टाफ हैं। इस सफर में जनता के अस्पताल के प्रति विश्वास और भरोसे के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया। कोविड काल में कैलाश अस्पताल समूह ने देश में महामारी की आपदा में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए लगभग हजारों लोगों के जीवन की रक्षा की एवं 2.5 लाख से भी अधिक लोगों को वैक्सीन लगायी गई। कैलाश अस्पताल समूह 7 आक्सीजन टैंक और आक्सीजन जनरेटर के साथ किसी भी आपदा से निपटने में सक्षम है।