फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 की पुलिस प्रशासन से हुई बैठक

0
120

Noida: सेक्टर-34 सामुदायिक केंद्र में सेक्टर की सुरक्षा के सम्बंध में फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर-34 और सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार के बीच बैठक आयोजित हुई। बैठक में अध्यक्ष के के जैन द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार से निवासियों को हो रही परेशानियों के दृष्टिगत बाजार को व्यवस्थित करने, दुकानों की संख्या को सीमित करने एवं रोड से 3 फीट हटाकर लगाने का अनुरोध किया। आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा सेक्टर 34 स्थित मुख्य पार्कों में शाम के समय असामाजिक तत्वों के आने की शिकायत के मद्देनजर पुलिस गश्त बढाये जाने हेतू एवं सेक्टर-34 की समस्त अपार्टमेंट आर डब्ल्यू ए को पार्किंग स्टीकर पत्र जारी करने का अनुरोध किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त सुशील कुमार द्वारा बैठक में उपस्थित साप्ताहिक बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एन सरकार को निर्देशित किया कि केवल अगले शुक्रबाजार में अनुमति प्राप्त केवल 400 दुकानों को लगने दिया जाएगा एवं दुकानों को सड़क से 3 फीट हटाकर लगाना होगा। थाना निरीक्षक अमित कुमार दो द्वारा आरडब्लूए को स्टीकर पत्र जारी करने, पुलिस गश्त बढ़ाये जाने, अपार्टमेंट गेटों पर पीसीआर द्वारा इंट्री करने आदि हेतू पूर्ण आश्वस्त किया गया। बैठक के पश्चात पुलिस प्रशासन एवं आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा पूरे सेक्टर का दौरा भी किया गया। इस दौरान थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार अरावली चौकी इंचार्ज प्रदीप द्विवेदी, फेडरेशन आर डब्ल्यू ए सेक्टर-34 अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे के याचू, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, कर्नल डॉ डी महापात्रा,एस पी चमोली, के सी रावत,बंटी चौधरी,कुलदीप मुंशी,एस के सिंघल आदि उपस्थित रहे।