NOIDA NEWS: थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक हथियार तस्कर को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली और पंजाब में बदमाशों व अपराधियों को अवैध तरीके से हथियार की सप्लाई करता है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने मंगलवार को डिक्सन कंपनी के पास मुठभेड़ के दौरान एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राहुल उर्फ लीलू पुत्र सतीश निवासी ग्राम इमलियाका थाना ईकोटेक प्रथम जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को 6 से ज्यादा हथियार और 12 से ज्यादा कारतूस मिले हैं। एडीसीपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के माफियाओं को हथियार सप्लाई करता था। बदमाश ने वर्ष 2017 में कासना पेट्रोल पंप से लाइसेंसी बंदूक लूटी थी। घायल बदमाश के कब्जे से छह हथियार और 12 से अधिक कारतूस बरामद किए गए हैं।