भारतीय किसान परिषद ने एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव को लेकर की महापंचायत

0
106

नोएडा। भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में आज एनटीपीसी दादरी से प्रभावित गांव रसूलपुर नवादा में ऐतिहासिक महापंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमें एनटीपीसी के 24 गांव और नोएडा के समस्त 81 गांवों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पंचायत की अध्यक्षता सूबेदार व माइक का संचालन मनिंदर भाटी ने किया। पिछले लगभग 30 सालों से एनटीपीसी जो किसानों का हक दवाई बैठी है,
उनको स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, समान मुआवजा व खेलकूद के अधिकार से वंचित रख रख रही है।
इसके लिए समिति के अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा जी ने आज एनटीपीसी को खरी-खोटी सुनाई और अल्टीमेटम दे दिया कि यदि जल्द ही किसानों का समाधान नहीं हुआ तो अब धरना एनटीपीसी के मुख्य द्वार पर ही होगा।
इतना सुनते ही शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और तत्काल एसडीएम दादरी व एडीसीपी विशाल पांडे जी मौके पर पहुंचे, एनटीपीसी से डीजीएम साहब भी मौके पर आए। एसडीएम दादरी ने आश्वस्त किया कि किसानों की मांगों को उचित जगह पहुंचाया जाएगा और 10 दिन के अंदर किसानों के प्रतिनिधि की वार्ता एनटीपीसी पर एनटीपीसी अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कराई जाएगी। समिति के अध्यक्ष मान्य सुखबीर खलीफा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि 30 अक्टूबर तक किसानों का समाधान नहीं हुआ तो 31 अक्टूबर से एनटीपीसी दादरी पर तालाबंदी की जाएगी और अनिश्चितकालीन धरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here