Noida: पुलवामा हमले की चौथी वर्षगांठ के पर मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स और युवा क्रांति सेना के सदस्यों ने हमले में शहीद हुए हमारे वीर सपूतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 37 यूपी एनसीसी बैटेलियन के एनसीसी कैडेट अमन कुमार, युवा क्रांति सेना के सदस्य विश्वजीत और मुकुल पाल के नेतृत्व में कैंडल मार्च भी निकाला।
इस अवसर पर सेना के संस्थापक राजेश अंबावता ने कहा पुलवामा हमले में ना सिर्फ किसी का बेटा शहीद हुआ बल्कि पूरे देश का लाल शहीद हुआ था। उनके शहीद होने पर गम तो उम्र भर रहेगा लेकिन उसकी शहादत पर हम सभी को गर्व है। अविनाश सिंह ने भी सभी वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा की देश सदैव अपने शहीदों का ऋणी रहेगा और इनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर अंकुर शर्मा, विक्की सिंह, मयंक सिंह, अनूप चतुर्वेदी सहित सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स शामिल थे।