आज भी हर भारतीय के कानों में सुनाई देती है पुलवामा आतंकी हमले की गूंज: पं रवि शर्मा

0
79

Noida: ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक, सेक्टर 22 आरडब्लूए संरक्षक व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित रवि शर्मा ने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। देश बहादुर जवानों के सर्वोच्च बलिदान के लिए सदैव ऋणी रहेगा। आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है। 14 फरवरी को भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाता है। आज उन 40 वीर सपूतों को पूरा देश याद कर रहा है, जिनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आया था। विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले से टकरा गई थी। उसके बाद जो धमाका हुआ उसकी गूंज शायद आज भी हर एक भारतीय को याद है। हमारे 40 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उन पर गर्व है और हमारी सहानुभूति उनके परिवार के प्रति सदैव रहेगी। श्री शर्मा ने कहा कि इस वक्त मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।