Noida: 74वें गणतंत्र दिवस का पर्व सीपीआई (एम) व जनवादी महिला समिति और सीटू कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत मजदूर नेता सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा द्वारा झंडारोहण व राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संवैधानिक, लोकतांत्रिक मूल्यों व आपसी भाईचारे को बचाने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकारों की मजदूर-किसान विरोधी, जन विरोधी, देश विरोधी नीतियों के खिलाफ 30 जनवरी 2023 को कांन्टिटयूशन क्लब एनेक्सी रफी मार्ग नई दिल्ली पर मजदूरों के होने वाले राष्ट्रीय कन्वेंशन और 5 अप्रैल 2023 को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेने और उक्त दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील किया।
कार्यक्रम को सीटू जिला महासचिव रामसागर, जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, रेखा चोहान, गुडिया देवी, पिंकी, सरस्वती, कल्पना, सीपीएम नेता भीखू प्रसाद, विजय गुप्ता, रमाकांत सिंह, शम्भू पेंन्टर, गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आजादी की जंग में हुए शहीदों को याद कर शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित किए| वक्ताओं ने सीटू, जनवादी महिला समिति, सीपीआईएम की ओर से जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं व्यक्त किया।