पर्थला फ्लाइओवर पर शव रखकर किया प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार

0
129

Noida: थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के पर्थला गांव में पांच मंजिला मकान के निर्माण से घर में आई दरार से सदमे में आए वृद्ध व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार सुबह पर्थल फ्लाइओवर शव सडक़ पर रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने कहा कि पांच मंजिला मकान का निर्माण कर रहे मालिक की गिरफ्तारी के बाद शव को सडक़ से हटाया जाएगा। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए।
जानकारी के मुताबिक पर्थल गांव निवासी 68 वर्षीय राजाराम यादव, संजय, प्रमोद, गोपाल व बंटी सहित करीब दर्जन पर लोगों ने गांव के ही सतीश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़तों का कहना था कि सतीश यादव गांव में एक पांच मंजिला भवन का निर्माण करा रहा है जिसका स्ट्रक्चर कमजोर है। इस भवन निर्माण में जगह-जगह दरार दिख रही है जिस कारण इस मकान की वजह से कभी भी अनहोनी हो सकती है। प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन भवन की कराई गई जांच में स्ट्रक्चर कमजोर मिला। इस मामले में शुक्रवार की सुबह 68 वर्षीय राजाराम यादव की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उन्हें नियो अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया। परिजनों के मुताबिक राजाराम यादव की मौत 5 मंजिला भवन के कारण मकान में आई दरारों की वजह से सदमे से हुई है। परिजनों ने अस्पताल से शव लाकर पर्थल फ्लाइओवर के पास रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पृथला फ्लाइओवर पर शव रखे जाने से थोड़ी ही देर में यहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप था कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई और वह चोरी छुपे मकान का निर्माण कार्य करवाता रहा। पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पांच मंजिला मकान का निर्माण कराने वाले आरोपी सुभाष निवासी ग्राम पर्थला नोएडा को गिरफ्तार कर लिया गया है।