ग्रेनो प्राधिकरण पर 84वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 84 दिनों से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। बुधवार को भी भारी संख्या में किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर जमे रहे। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढकऱ इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया। सभी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक उनका धरना और प्रदर्शन इसी तरह से चलता रहेगा।
डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि कई मुद्दों पर सीईओ स्तर से बातचीत होनी है। प्राधिकरण ने बड़े मुद्दों पर 12 अगस्त तक विचार करने का समय मांगा है। 12 अगस्त को पता चलेगा कि प्राधिकरण का बड़े मुद्दों पर रुख क्या है। धरना बहुत मजबूत है, भारी संख्या में महिला, पुरुष और किसान धरने पर निरंतर आ रहे हैं। प्राधिकरण पर धरना देते हुए 84 दिन हो चुके हैं। किसान सभा के जिला सचिव संदीप भाटी ने कहा कि किसान सभा सामूहिक विचार सामूहिक सोच और ईमानदारी में भरोसा करता है। किसान सभा ने आंदोलन मजबूत इरादे के साथ शुरू किया है और आंदोलन जब तक चलेगा जब तक की किसानों के सभी मसले हल नहीं हो जाते। सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सीटू संगठन हमेशा किसानों के संघर्ष में साथ है और मुद्दों के हल होने तक साथ रहेगा।

More From Author

दर्द में तड़पते हुए न गुजरें कैंसर पेशंट्स इसलिए जरूरी है पैलिएटिव केयर: डॉ अभिमन्यु राणा

सपा नोएडा महानगर ने जगह-जगह जन पंचायत लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं