मणिपुर सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाए: रामकुमार तंवर

0
56

Noida: नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में शनिवार शाम मणिपुर की निंदनीय घटनाओ को लेकर एक दिवसीय उपवास व कंडेल मार्च निकाला गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने बताया कि मणिपुर में खुंखार दरिंदों का झुंड आदिवासी लड़कियों को सरेआम नंगा घुमा रहे हैं। मणिपुर की इस दर्दनाक घटना ने लोगों के दिलों को झकझोर दिया है। मणिपुर को तालिबान की तजऱ् पर आगे बढ़ाया जा रहा है। वे मीडिया के माध्यम से राष्ट्रपति से माँग करते है कि मणिपुर मे राष्ट्रपति शासन लागू करके वहां के हालात सामान्य किये जाए और शांति व्यवस्था बनाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री केवल भाषण और रेडियो पर मन की बात और फैशन के करने से तनिक भी फुर्सत नहीं। पिछले दस सालों में भीड़ तंत्र का उत्साहवर्धन हुआ है मालाये पहनाई जा रही है लड्डू बांटे गए हैं।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर, प्रदेश सचिव मुकेश यादव, युवा अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा, पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी, पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान, अल्पसंख्यक जि़ला अध्यक्ष जावेद ख़ान, उदय नागर, सलोनी सोलंकी, उषा शर्मा, महासचिव जितेन्द्र चौधरी, शाहिद सिद्दीक़ी, जिशन चौधरी, मधुराज, विक्रम शेट्टी,डॉ सीमा, किरण, रामभरोसे शर्मा, हेमचंद नागर, शेखर अग्रवाल, नील जाट, अभय राणा, राजेंद्र भारद्वाज, सैयद मुनीर अकबर, चौधरी नरेन्द्र सिंह, सुजात अली, रवि वर्मा, राम किशन, पुष्पेन्द्र सिंह, मोहम्मद शादिक सैफी, राजिन्द्र सागर, राजेन्द्र सिंह बाल्मीकि अदनान एडवोकेट, फारूक अल्वी, कमलेश बाल्मीकि, रामपाल शर्मा,आरिफ़ कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।