Noida: नवागंतुक जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलैक्ट्रेट सभागार में कलैक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने के उपरांत सभी राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाने एवं कलेक्ट्रेट में स्थापित अन्य विभागीय कार्य को समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित जिलाधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने अपने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम नजारत का निरीक्षण किया। उसके उपरांत जिला अधिकारी के द्वारा ई.आर.के. कक्ष, जिला मनोरंजन कर अधिकारी कार्यालय, संयुक्त कार्यालय, राजस्व रिकॉर्ड रूम में पहुंचकर गहनता के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारीगण अपने अपने कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें एवं सभी अधिकारी व कर्मचारीगण अपनी-अपनी टेबल पर अपनी नेम प्लेट एवं उनको सौंपे गये कार्यो की लिस्ट बनाकर चस्पा करें साथ ही कार्यालयों में आने वाली जन सामान्य की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारी गंभीरता के साथ कार्यवाही करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा का लाभ आम नागरिकों को मिल सके। उन्होंने ईआरके कक्ष में आने वाली सभी डाक पत्रों का रखरखाव एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए गए। राजस्व रिकॉर्ड रूम का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए जिला अधिकारी ने राजस्व अभिलेखों का रखरखाव निर्धारित मानकों के अनुरूप करने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने संयुक्त कार्यालय में जारी किए जाने वाले चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र के संबंध में गहनता के साथ अभिलेखों की जांच पड़ताल की और संबंधित को निर्देशित किया कि इस संबंध में समय बद्धता के साथ निस्तारण करते हुए जन सामान्य को चरित्र प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी के स्थलीय निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदॉन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चन्द निगम, डिप्टी कलेक्टर कोमल पंवार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- Home
- राष्ट्रीय
- राज्य
- नोएडा/एन सी आर
- कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

कार्यभार संभालते ही एक्शन में दिखे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा
You May Also Like
Posted in
क्राइम
दो बदमाश गिरफ्तार, बाइक चोरी कर बेचते थे, 15 गाडिय़ां बरामद
Posted by
Amit
Posted in
करियर
पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल
Posted by
Ranjeet Pandey