सेक्टर 11 में पहली बार हुआ दिवाली मेला का आयोजन

0
196

NOIDA NEWS: सेक्टर 11 निवासियों द्वारा शुक्रवार को दो दिवसीय दीपावली मेला व डांडिया नाइट का आयोजन सेक्टर 11 के बारात घर में किया गया। जिसमें पहले दिन शुक्रवार को डॉक्टर कल्पना भूषण के म्यूजिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूली ड्रामा, नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। इसके साथी कॉमेडियन गुंजन सक्सेना ने लोगों को अपने हास्य से खूब गुदगुदाया। मंच संचालन एंकर शिवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम सभी के लिए निशुल्क था। सेक्टर 11 में इतने भव्य स्तर का यह पहला कार्यक्रम था जिसकी सभी सेक्टर वासियों व अतिथियों ने जमकर सराहना की। कार्यक्रम के आयोजन समिति में प्रदीप अग्रवाल, अनुज गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, दिनेश कृष्णन, विपुल शर्मा, सतीश कुमार, सीताराम, राहुल द्विवेदी, कुंवर सिंह, महिपाल सिंह, गौरव शर्मा, संजय वर्मा, विनय मोहन गुप्ता, एससी अग्रवाल, रामचंद्र, सलीमुद्दीन, डॉक्टर कल्पना भूषण, शैलजा सक्सेना, रितु दुग्गल, रिचा गुप्ता, मंजू अग्रवाल, प्रमिला आर्या, नूतन पवार, कीर्ति गुप्ता आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी महेश गुप्ता, सौरव अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, सुशील गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, मिलन सुमन, प्रदीप अग्रवाल, राजीव जैन और सौरव मित्तल थे।