Noida News: धरती पुत्र मुलायम सिंह को मिलना चाहिए भारत रत्न: पंडित रवि शर्मा

0
129

Noida: सेक्टर 22 आरडब्लूए के संरक्षक, ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पंडित रवि शर्मा ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और एक बार रक्षा मंत्री रह चुके स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के लिए केंद्र सरकार से भारत रत्न की मांग की है। श्री शर्मा का कहना है कि नेताजी सभी वर्ग के प्रिय थे और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता थे। नेताजी के निधन के बाद देश और विदेश के कोने-कोने से लोग उनके अंतिम दर्शन करने को पहुंचे। इस दौरान उमड़ा जनसैलाब यह बताने के लिए पर्याप्त है कि नेताजी लोगों के दिलों पर राज करते थे। सत्ता में ना रहते हुए भी लोग उन पर जान लुटाते थे। समाज के हर तबके को साथ लेकर चलना इसी बात का प्रमाण है कि वे एक करिश्माई नेतृत्व के धनी थे। हर कोई उनका मुरीद था, अपने दुश्मनों को भी अपना बना लेने की कला केवल नेताजी में ही थी। पहलवानी का अखाड़ा हो, शिक्षा का क्षेत्र या फिर राजनीति का क्षेत्र, हर जगह उन्होंने किला फतह किया। प्रदेश की राजनीति हो या देश की राजनीति, नेताजी की गिनती प्रमुख नेताओं में होती है। पंडित रवि शर्मा का कहना है कि प्राइमरी शिक्षक से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले नेता जी ने 1967 में राजनीति में कदम रखा और पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े और जीते। इसके अलावा नेताजी 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी बने। उनके बारे में कुछ कहने का मतलब है सूरज को दिया दिखाना। केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि वह आदरणीय नेता जी को भारत रत्न देकर उनको सम्मानित करे जिसके वे हकदार हैं। यही पूरे देश की तरफ से उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।