जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हो रही है परीक्षा: डीएम

0
20

Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा-2023 जनपद गौतम बुद्ध नगर में 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 को शांतिपूर्ण एवं सुचिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर आयोजित हो रही पुलिस परीक्षा का जायजा ले रहे हैं।
इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने पुलिस परीक्षा के तृतीय दिवस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा पहुंचकर आज द्वितीय पाली की चल रही परीक्षा का जायजा लिया। साथ ही परीक्षा को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जोकि संतोषजनक मिली।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर मानकों के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित हो रही है एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था एवं स्ट्रांग रूम आदि सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।