किसान प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन के सामने रखी नोएडा सीईओ ऋतु महेश्वरी को हटाने की मांग

0
134

Noida: भारतीय किसान परिषद के तत्वधान में सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में किसान प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चेयरमैन मनोज कुमार से लखनऊ स्थित लोक भवन में मुलाकात की। भारतीय किसान परिषद के मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि वार्ता के दौरान किसानों को उनकी मांगों के संदर्भ में आश्वासन मिला और प्राधिकरण अधिकारी एसीईओ प्रभात कुमार व ओएसडी द्विवेदी जी को चेयरमैन साहब ने किसानों की समस्या का समाधान ना करने पर काफी फटकार लगाई और किसानों की सभी मांगों को जायज ठहराया। समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्राधिकरण के द्वारा हमेशा दलालों के लिए खुले रहते हैं और किसानों के लिए पिछले 40 साल से बंद है।
मीटिंग के दौरान ही किसानों द्वारा नोएडा सीईओ श्रीमती ऋतु महेश्वरी को हटाने की मांग उठी। खलीफा ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा हमारा धरना यथावत चलता रहेगा।
इस पर चेयरमैन साहब ने आश्वासन दिया कि हमें कुछ दिन का समय दीजिए जल्द ही कुछ सकारात्मक परिणाम आपको देखने को मिलेंगे।