थार जीप में सवार होकर स्टंटबाजी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

0
80

Noida: थाना फेस 2 पुलिस ने थार जीप में सवार होकर हथियार लहराते हुए स्टंटबाजी करने वाले चार रईसजादों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि वायरल वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है। पुलिस ने स्टंटबाजी में प्रयोग की गई जीप का शुक्रवार को ही चालान काट दिया था।
सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक थार जीप के चालक द्वारा अपने साथियों को गाड़ी के ऊपर बैठाकर जीप को लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहे हैं। इस सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना फेस 2 पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को स्टंटबाज रणपाल सिंह उर्फ रोनी ठाकुर निवासी चांद मस्जिद कुलेसरा थाना ईकोटेक-3, (इसके इंस्टाग्राम आईडी पर भी उक्त वीडियो अपलोड है), अंशुल निवासी गांव तिलडेरीन थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर, सोनू पाल निवासी बी-252 म्यू-2 जिला गौतमबुद्धनगर और नितिन पुत्र सयानंद निवासी मुल्ला कॉलोनी कुलेसरा थाना ईकोटेक-3 को गिरफ्तार किया है।